IND vs BAN 2nd Test: रोहित शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है। चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ हो रहे टेस्ट मैच से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब खबरे आ रही हैं कि रोहित बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा. बता दें कि रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी.

बता दें रोहित शर्मा फिलहाल बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. साथ ही उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. हालांकि, नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रोहित शर्मा ने ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं की. इसके बाद उन्होंन फिजियो के साथ वक्त बिताया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा रविवार को टीम के साथ जुड़ जाएंगे. फिलहाल भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में पहला टेस्ट मैच खेल रही है.

वहीं, चटगांव टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थित में है. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी. जि के बाद मेजबान टीम को मैच जीतने के लिए 513 रनों का लक्ष्य मिला है. बांग्लादेश की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 41 रन बना चुकी है. बहरहाल, इस टेस्ट मैच में 3 दिन का खेल बचा है. जबकि बांग्लादेश को जीत के लिए 471 रनों की दरकार है.