India News (इंडिया न्यूज़), jharkhand: झारखंड सारकर ने आम जनता के लिए नयी योजनाए शुरू करने का आदेश दे दिया है जिसमे की लोगों को फ्री इलाज, रसोई गैस पर सब्सिडी आदि जैसे चीज़ो के लिए परेशानी नहीं आएगी। झारखण्ड के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने मंगलवार को स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवार कल्याण के समीक्षा के दौरान इस योजना को जल्द शुरू करने के लिए आदेश दिए है। सोरेन ने कहा है की यह योजनाए आम लोगो को गैस सिलिंडर किफायती रेट पर मिल सके इसीलिए शुरू करी गयी है ताकि एक गरीब आदमी बिना किसी चिंता के अपना पेट भर सके और सिलेंडर का नियमित रूप से इस्तेमाल कर सके।
- हरा राशन कार्ड देने का फैसला
- सोरेन ने मेडिकल कॉलेज बढ़ाने के लिए आदेश दिए है
- सोरेन ने दिए मेडिकल कॉलेज बढ़ाने के आदेश
- मुख्यमंत्री स्पोर्ट योजना को सरल बनाने के आदेश
- हरा राशन कार्ड देने का फैसला
हरा राशन कार्ड देने का फैसला
झारखण्ड सरकार की पहली योजना के तहत आम लोगो को गैस सिलिंडर पर सब्सिडी देने का फैसला किया गया है ताकि एक गरीब आदमी आराम से सिलिंडर का इस्तेमाल कर सके और आम लोगो सिलिंडर किफायती रेट पर उपलब्ध हो सके। सरकार ने राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का दायरा बढ़ाने की पहल की है इसके लिए उन्होंने हरा राशन कार्ड जारी करने के निर्धारित लक्ष्य को बढ़ाने की बात कही है
सोरेन ने दिए मेडिकल कॉलेज बढ़ाने के आदेश
सोरेन ने मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा है ताकि लोगो इलाज हो सके और झारखंड की स्वस्थ्य विभाग और भी ज्यादा अच्छा हो सके। उन्होंने स्वस्थ्य विभाग को मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने का सुझाव भी दिया है।
मुख्यमंत्री स्पोर्ट योजना को सरल बनाने के आदेश
मुख्यमंत्री स्पोर्ट योजना को सरकार द्वारा शुरू किया गया था जिसका अच्छा परिणाम नहीं देखने को मिला था तो सोरेन मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को इसकी गाइडलाइन्स को और भी सरल बनाने के आदेश दिए है जिससे ज्यादा ज्यादा लोग इस योजना का फायदा उठा सके । इस योजनस के तहत दो पहिया वाहनों के लिए पेट्रोल पर सब्सिडी देने का फैसला किया गया था।
धोती /लूंगी और साड़ी का पैकेट बनाकर लोगों को दें
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोना -सोबरन धोती -साड़ी वितरण योजना के तहत दिए जाने वाले धोती /लूंगी और साड़ीके कपडे की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए जिससे लोग उन्हें आसानी से पहन सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लोगो को धोती /लूंगी और साड़ी का पैकेट में उपलब्ध कराएं दी जाए ।