होम / Jabalpur Accident: जबलपुर में LPG लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला, दहशत में लोग

Jabalpur Accident: जबलपुर में LPG लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला, दहशत में लोग

Roshan Kumar • LAST UPDATED : June 7, 2023, 9:17 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Jabalpur Accident, जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक रेल हादसा हुआ है। यहां LPG से भरी मालगाड़ी के 2 बोगी पटरी से उतरी। जबलपुर (Jabalpur Accident) के शाहपुरा भिटौनी स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो के पास यह हादसा हुआ। मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद मौके पर देर रात वरिष्ठ रेल अधिकारी पहुंचे। मौके पर रेलवे का दुर्घटना राहत यान भी लाया गया।

  • इलाके के लोगों में दहशत
  • भारत पेट्रोलियम का डिपो है
  • रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे

गाड़ी में LPG सिलेंडर लदे थे इसलिए बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसे के बाद आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग दहशत में है। शहपुरा भिटोनी में भारत पेट्रोलियम को पेट्रोल, डीजल और गैस स्टाक करने वाला डिपो है। यह हादसे फैक्ट्री के मेन गेट के पास हुआ। फिलहाल राहत कार्य जारी है।

उतारना के दौरान हादसा

सीपीआरओ पश्चिम मध्य रेलवे ने बताया कि मालगाड़ी के एलपीजी रेक के दो डिब्बे कल रात अनलोडिंग के लिए रखे जाने के दौरान पटरी से उतर गए। ट्रेनों की कोई मेन लाइन आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है। साइडिंग अधिकारियों की मौजूदगी में राहत का काम शुरू हुआ है। साइडिंग मालिक की तरफ से फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया गया है।

यह भी पढ़े-

लेटेस्ट खबरें