इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Goods Train Derailed): बिहार व झारखंड के बीच हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर आज सुबह एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। झारखंड में ग्रैंड कार्ड सेक्सन के के कोडरमा व बिहार के गया जंक्शन के बीच गुरपा स्टेशन के पास अलसुबह करीब 6 बजकर 25 मिनट पर यह हादसा हुआ। ट्रेन में कोयला लदा था और इसके 53 डिब्बे पटरी से उतर गए।
हजारीबाग से दादरी जा रही थी ट्रेन
प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक ट्रेन हजारीबाग से दादरी जा रही थी। यह हजारीबाग रोड से होते हुए कोडरमा जंक्शन से अपने गंतव्य पर जा रही थी। गझंडी स्टेशन के बाद घाट खंड में तीखा ढलान था जिस वजह यह यदुग्राम हाल्ट व गुरपा स्टेशन के बीच गाड़ी की एक-एक कर 53 बोगी पटरी से उतर गई।
अप एवं डाउन दोनों मार्गों पर सेवाएं बाधित
हादसे के बाद हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर अप एवं डाउन दोनों मार्गों पर ट्रेन सेवा का परिचालन ठप हो गया है। धनबाद-गया इंटरसीटी व गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन कैसिल कर दी गई है। इसके अलावा और भी कई यात्री ट्रेनें या तो रद की जा सकती हैं या रूट डायवर्ट कर ट्रेनों को चलाया जा सकता है।
हादसे में कोई जानहानि नहीं
हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंक्शन से दुर्घटना राहत यान मौके पर पहुंचकर राहत एवं कार्य में जुटा है। धनबाद से डीआरएम भी घटनास्थल पर पहुंच रही है। ट्रेनें लेट होने व रद होने के कारण यात्रियों का दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सैकड़ों यात्री परेशान हैं।
दुर्घटना संभावित क्षेत्र है 30 किमी घाट सेक्सन
बता दें कि गझंडी के बाद गुरपा तक लगभग 30 किमी घाट सेक्सन तीखे ढलान का एरिया है। यह क्षेत्र दुर्घटना के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील माना जाता है। पहले भी यहां कई बार ट्रेन हादसे हो चुके हैं। बहरहाल घटना के बाद ट्रेनों के रद होने और लेटलतीफी से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें : ‘सितरंग’ ने बांग्लादेश में मचाई तबाही, भारत पहुंचा, पूर्वोत्तर के इन राज्यों में रेड अलर्ट