Goods Train Derailed in Mathura
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Goods Train Derailed in Mathura दिल्ली से आगरा रूट पर एक माल गाड़ी शुक्रवार रात अचानक पटरी से उतर गई। जिसकी वजह से रेलवे को यह रूट बंद करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक यह हादसा नार्थ सेंट्रल रेलवे के आगरा डिवीजन में मथुरा-पलवल रूट पर हुआ है। जहां मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। जैसे ही इस हादसे की जानकारी विभाग को लगी तो इस रूट पर जाने वाली सभी ट्रेनों को कुछ देर के लिए रोक दिया गया कुछ को रद्द कर दिया गया। इसी तरह आगे जाने वाली कुछ गाड़ियों के रूट भी बदल दिए गए।


Goods Train Derailed in Mathura
Read More: Goods Train Derailed मालगाड़ी के 22 डिब्बे हुए डिरेल, कई गाड़ियों के रूट बदले
यह गाड़ियां की रेलवे ने कैंसिल Goods Train Derailed in Mathura
उत्तर रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि आगरा कैंट से झांसी जाने वाली गाड़ी संख्या 11901/11902 को रद्द कर दिया गया है। वहीं वीरांगना लक्ष्मीबाई या झांसी रूट पर चलने वाली ट्रेन नंबर 11807/11808 को 22 के लिए रद्द कर दिया गया है।
Goods Train Derailed in Mathura
जानें इन ट्रेनों के रूट बदले और कुछ की हैं रद्द Goods Train Derailed in Mathura
मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए हम यह सूची यहां प्रकाशित कर रहे हैं।
01. 12721 हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस।
02. 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, मालवा एक्सप्रेस।
03. 12447 मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन।
04. 22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस।
05. 12779 वास्को-डी-गामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस।
06. 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
07. 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस।
08. 11841 कुरी-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस।
09. 12621 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
10. 22691 बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस।
11. 20805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
12. 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
13. 12189 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन।
14. 12440 श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस आज अपने गंतव्य पर नहीं जाएगी। इसे नई दिल्ली में ही शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया है।
वहीं इसके अलावा 12626 नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस,19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12472, ट्रेन नंबर 12416 एवं 22634 के रास्ते डायवर्ट किए गए हैं।
Goods Train Derailed in Mathura
Read More: Road Accident in lucknow टेस्ट ड्राइव पर गई कार डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत