इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Google I/O 2022: आज से गूगल के मेगा इवेंट की शुरुआत होने जा रही है । इसे इवेंट को आप अपने घर पर बैठ कर लाइव एन्जॉय कर सकते हैं। लीक्स की माने तो कंपनी इस इवेंट के दौरान कई नए हार्डवेयर के साथ आने वाले नए Android अपडेट और उसमे होने वाले इम्प्रूवमेंट्स के बारे में बताएगी। इसके अलावा कंपनी अपने नए Pixel फोन्स को लेकर भी बड़ी घोषणा कर सकती है। आइए जानते हैं इवेंट में क्या होगा ख़ास।

ऐसे देखें Google I/O 2022 इवेंट

आपको बता दें Google I/O 2022 दो दिन का इवेंट होने वाला है। इसकी शुरुआत आज 1pm ET से होगी। भारतीय समयानुसार इसे आप आज रात 10:30 बजे से देख सकते हैं। माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया के शोरलाइन एम्फीथिएटर में डेवलपर-सेंट्रिक इस इवेंट का आयोजन किया जाएगा।

हालांकि, कंपनी इसे दुनियाभर के लोगों के लिए लाइवस्ट्रीम भी करेगी। मेन कीनोट के साथ इस इवेंट को आप गूगल के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर देख सकेंगे । यदि कोई डेवलपर किसी स्पेसिफिक कीनोट सेशन से जुड़ना चाहता हैं तो उसे पहले Google I/O साइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा।

Google I/O 2022 में ये होगा खास

  • इस इवेंट में कंपनी पेश कर सकती है नया Android और Wear OS ऑपरेटिंग सिस्टम
  • Google I/O 2022 में कुछ हार्डवेयर फोक्सड की भी घोषणाएं की जा सकती हैं।
  • कंपनी इस इवेंट में अफोर्डेबल Pixel 6a स्मार्टफोन को कर सकती है लॉन्च।
  • कंपनी अपना Tensor चिपसेट कर सकती है पेश।
  • लेटेस्ट फीचर्स के साथ गूगल इवेंट में Pixel Watch और Pixel Buds Pro भी हो सकते हैं लॉन्च।

ये भी पढ़े : स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ iQOO Neo 6 SE लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़े : OnePlus Nord 2T 5G हो सकता है जल्द लॉन्च, लीक्स के ज़रिये सामने आए फ़ोन के खास फीचर्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे