Indian ChatGPT: दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में शामिल गूगल (Google) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) को जोरदार झटका लगने वाला है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भारत सरकार ने चैटजीपीटी (ChatGPT) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।

देश का खुद का ChatGPT

दरअसल, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि वो भारत का खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI चैटबॉट लेकर आ रहे हैं, जो बिल्कुल ChatGPT जैसा AI चैटबॉट होगा। हालांकि इसके लिए भारतवासियों को कुछ हफ्तों का इंतजार करना पड़ेगा।

टेक वर्ल्ड में तेजी से बढ़ता भारत

बता दें भारत की मार्केट में अभी तक सर्चिंग और स्ट्रीमिंग सर्विसेस में एक या दो कंपनीयां राज किया करती थी। इसमें दिग्गज टेक कंपनी जैसे Google और Mircrosoft का नाम सामने आता है। लेकिन अब भारत टेक वर्ल्ड में अपनी सर्विसेस पर तेजी से काम कर रहा है। ऐसे में भारत सरकार ChatGPT जैसा टूल लेकर आ रही है।

ChatGPT से क्या होगा फायदा?

बताया जा रहा है कि AI चैटबॉट मार्केट में प्रतिस्पर्धा बरकार रहने पर कंपनियों पर अफोर्डेबल प्राइस पर सर्विस उपलब्ध कराने की चुनौती होगी। ऐसे में कीमत कंट्रोल में रहेंगी। वही भारतीय वर्जन वाले AI Chatbot को फ्री में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

माइक्रोसॉफ्ट-गगूल को झटका

मालूम हो Microsoft की तरफ से ChatGPT और गूगल की तरफ से Google Bard AI चैटबॉट टूल लॉन्च कर दिया है। दोनों ही कंपनियों ने इस तकनीक में जबरदस्त इन्वेस्ट किया है। इन कंपनियों की ओर से पेड और फ्री टूल उपलब्ध कराया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2030 तक ग्लोबल चैटबॉट मार्केट करीब 3.99 बिलियन डॉलर का होगा। ऐसे में भारत इस सेक्टर में एक या फिर दो कंपनियों को मोनोपॉली को बनने नहीं देना चाहता है।

ये भी पढ़ें: महंगाई की मार से जनता बेहाल, 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे दवाओं के दाम