Google Voice Call New Update: गूगल अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहता है। इसी वजह से ग्राहकों की पहली पसंद गूगल के सर्विसेस को यूज करने की होती है। चाहे, वो गूगल क्रोम हो, गूगल मेल हो या फिर गूगल मैप हो। इसी कड़ी में अब गूगल ने वाईफाई और नेटवर्क सेलुलर स्विचिंग के बाद गूगल नया अपडेट लाने को तैयार है। यूएस स्थित 9टू5 गूगल टेक पोर्टल के रिपोर्ट के अनुसार गूगल के अपने इनकमिंग कॉल स्क्रीन पर, अब जल्द ही स्सपेकटेड स्पैम कॉलर (Suspected Spam Caller) का लेबल आने वाला है।
यह लेबल कॉलर स्क्रीन और कॉल हिस्ट्री दोनों जगहों पर दिखाई देगा। कॉलर स्क्रीन पर फोन नंबर के नीचे यह मैसेज (Suspected Spam Caller) दिखाई देगा और इसी के आधार पर कॉलर का अवतार भी बदलेगा। ग्राहक के पास ऐसे कॉल्स को रिस्पॉन्स करने के लिए दो ऑप्शन होगा। अगर ग्राहक ‘spam’ को कन्फर्म करता है तो भविष्य में इस नंबर से आये हुए कॉल्स सीधा वॉयसमेल में चले जाएंगे। जिसका परिणाम यह होगा की कॉल हिस्ट्री में यह स्पैम वाला कॉल, अपने आप स्पैम फोल्डर में चला जाएगा। इससे यूजर्स को एक-एक कर नंबर को स्पैम मार्क करने की झझंट से छुटकारा मिल जाएगा।
दूसरी तरफ अगर ग्राहक उस कॉल को ‘not spam’ वालें अप्शन पर क्लिक करता है तो उस नंबर से भविष्य में आने वाले कॉल्स से स्पैम का लेबल हट जाएगा। जाहिर है कि यह फिचर आने के बाद यूजर्स को कोई भी थर्ड पार्टी एप्स को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
Today Rashifal of 17 December 2024: यह राशिफल सामान्य ज्योतिषीय गणना पर आधारित है।
Benefits of Plum Leaves: धातु रोग और ल्यूकोरिया दोनों ही समस्याएं समय पर ध्यान देने से…
Canada Deputy PM Quit Post: कनाडा की उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो…
India Sri Lanka Relation: श्रीलंका के राष्ट्रपति के रूप में अपनी पहली नई दिल्ली यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज)RJD MLA Fateh Bahadur Singh: मां दुर्गा और भगवान श्री राम को…
Bizarre News: ब्राजील के अमेजन जंगल में महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता…