Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कई प्रतिबंध लगाए थे। जिसके बाद अब वायु गुणवत्ता सूचकांक में कमी देखने के बाद दिल्ली में लगे इन प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस कड़ी में बात करते हुए बताया कि ट्रकों के एंट्री पर लगी रोक को हटा दिया गया है। इसके साथ ही वर्क फ्रॉम होम के दिशा-निर्देशों में भी संशोधन करते हुए पूरी क्षमता के साथ ऑफिस चलेंगे।
9 नवंबर से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल
इसके अलावा फ्लाईओवर, सड़क, ओवरब्रिज, हाईवे, बिजली पारेषण और पाइपलाइन से जुड़े निर्माण कार्यों पर भी रोक को हटा दिया गया है। इसके साथ ही पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि निर्माण कार्य और निजी तोड़फोड़ पर अभी रोक लगी रहेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्राथमिक स्कूल बंद कर दिए गए थे। इसके साथ ही खुले में गतिविधियों को लेकर भी रोक लगा गी गई थी। लेकिन प्राइमरी स्कूल अब 9 नवंबर से खुल जाएंगे। इसके साथ ही खुले में गतिविधियों से भी रोक हटा दी गई है।
Also Read: यूक्रेन संघर्ष के बीच आज से रूस दौरे पर विदेश मंत्री, डिप्टी पीएम से करेंगे मुलाकात