India News (इंडिया न्यूज़),Shakti,Gopalganj News: तू डाल डाल ,तो मैं पात पात। यह मुहावरा पूर्ण रूप से चरितार्थ हो रहा है। गोपालगंज पुलिस शराब तस्करो पर जैसे-जैसे शिकंजा कस रही है। शराब तस्कर रोज रोज नया तरीका अपना रहे है। यहां कभी एम्बुलेंस ,तो कभी बाइक की टंकी, तो कभी गैस के सिलेंडर में शराब की तस्करी का मामला सामने आता है।

विशम्भरपुर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पकड़ी शराब

आज विशम्भरपुर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बिजली के स्टेबलाइजर सेट से कई लीटर विदेशी शराब जब्त की है। एसपी के निर्देश पर विशम्भरपुर पुलिस के द्वारा लगातार इलाके में शराब बरामदगी को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वाहन जांच के दौरान विशम्भरपुर पुलिस ने दो बाइक सवार युवकों को रोक कर बाइक की तलाशी कि तो बिजली स्टेबलाइज के अंदर एक दो नही बल्कि कई पीस विदेशी शराब छुपाकर रखी गयी थी। पुलिस ने दोनों बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवको में मोतिहारी के कोटवा का सिकंदर कुमार और जितेंद्र साह शामिल है।

21 लीटर से ज्यादा शराब बरामद

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जब्त शराब की मात्रा 21 लीटर से ज्यादा है। इस मामले में दो युवकों को शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार कर के पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार युवको में मोतिहारी के कोटवा का सिकंदर कुमार और जितेंद्र साह शामिल है। दोनो बाइक सवार से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से ATS कर रही कड़ी पूछताछ, हर झूठ पर पुलिस की बारीक नज़र