सीधे तौर पर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त था आरोपी

इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Gorakhnath Temple Attack गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी की रिमांड आज खत्म हो रही है और यूपी एटीएस ने उसे आतंकी संगठन का मेंबर बताया है। इसी के साथ उस पर यूएपीए के तहत मामला चलाया जाएगा। एटीएस का कहना है कि मुर्तजा सीधे तौर पर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त था। वह आतंकी संगठनों के लिए फंड एकत्रित करने का काम करता था।

तीन अप्रैल को जबरन मंदिर में घुसने की कोशिश की, जवानों पर किया था हमला

आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी ने उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में इसी महीने की तीन अप्रैल को जबरन घुसने की कोशिश की थी। पीएसी जवानों के रोकने पर उसने धारधार हथियार से उन पर हमला कर दिया था। हमले में दो जवान जख्मी हो गए थे। मुर्तजा ने 2015 में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी।

Gorakhnath Temple Attack

Also Read : Rape Accused Shot Dead in Gorakhpur पीड़िता का पिता बोला आत्महत्या से बेहतर है दुष्कर्मी को मार कर जेल चले जाना

Connect With Us : Twitter Facebook