इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):पत्रकारों की गिरफ्तारी से जुड़ा कोई आंकड़ा हमारे पास नहीं है,यह जवाब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में पूछे एक सवाल के जवाब में दिया,तृणमूल कांग्रेस की कोलकाता दक्षिण से सांसद माला रॉय ने सरकार से दो सवाल पूछा था जिसमे पहला सवाल था की 2019 से अब तक इतने पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है,अगर पत्रकारों पर कोई व्यक्तिगत मुकदमा है तो उसकी भी जानकारी दी जाए वही दूसरा सवाल था की अभी कितने पत्रकारों पर मुकदमा चल रहा है.

इस सवाल की जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा की पुलिस और कानून व्यवस्था संविधान की 17 वी अनुसूची के तहत राज्यों का मसला है,अपराध की जांच करना,गिरफ्तार करना और एजेंसियो के माध्यम से सजा दिलवाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है,राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो इस से जुड़ा कोई आंकड़ा नही रखता है.