India News ( इंडिया न्यूज़ ) Government Jobs 2023 : नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका। बता दें राजस्थान समेत देशभर में 15 हजार 500 पदों पर भर्तियां निकली हैं। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे। वहीं दो लाख से ऊपर सैलरी प्राप्त होगी। तो जल्दी से जाइए वेबसाइट पर जाकर तुरंत करें अप्लाई।

इन पदों पर निकली वैकेंसी

इन भर्तियों में उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू, रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, प्रैक्टिकल और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 35,500 से लेकर 2 लाख 20 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। राजस्थान हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के 277, इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन में 1402, राजस्थान पुलिस में 3578, कर्मचारी चयन आयोग में स्टेनोग्राफर के 1300, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में कंप्यूटर ऑपरेटर के 583, एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में 4062, राजस्थान में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 430,राजस्थान में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और नर्स के 3646 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जानिए कैसे करें अप्लाई

राजस्थान उच्च न्यायालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर अप्लाई करें। ऑनलाइन फार्म में मांगी गई जानकारी भरें। शैक्षणिक दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर आदि अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें।फाइनल सबमिशन के बाद फार्म का प्रिंट आउट ले लें।

ये भी पढ़े- Government Jobs : 12वीं पास युवाओं के लिए निकली स्पेशल वैकेंसी, ऐसे होगा सिलेक्शन