India News ( इंडिया न्यूज़ ) Government Jobs 2023 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन पोस्ट ऑफिस ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए राजस्थान में 2031 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।इसमें शामिल होने के लिए दसवीं पास उम्मीदवार इंडियन पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर 23 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।
यह है पूरी जानकारी
उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानी 23 अगस्त को 18 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा।
जानिए कैसे करें अप्लाई
अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।फिर उम्मीदवार रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। अब उम्मीदवार जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें। इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें।
ये भी पढ़े- इन स्कूल में निकली भर्तियां, जल्दी करें आवेदन, मिलेगी बढ़िया सैलरी