होम / नए साल के जश्न के बीच सरकार की कोविड से बचने की तैयारी, इन राज्यों में 2023 में रहेगी सख्ती

नए साल के जश्न के बीच सरकार की कोविड से बचने की तैयारी, इन राज्यों में 2023 में रहेगी सख्ती

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : December 31, 2022, 2:07 pm IST

Covid Rules In India 2023: ये साल खत्म होने वाला है और आज इसका आखिरी दिन है। अगले कुछ ही घंटों में नए साल (2023) का आगाज हो जाएगा। हम सब यही चाहेंगे कि नया साल सबके लिए अच्‍छा हो, लेकिन दुनिया के कई देशों में फैल रही कोरोना महामारी सबके लिए खतरा बनती दिखाई दें रही है। भारतीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारियों का मानना है कि जनवरी 2023 में भारत में कोरोना के संक्रमण में तेजी आ सकती है।

कोरोना से निपटने की ये है कोशिश

नया साल शुरू होने से पहले ही केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को काबू करने के कई फैसले लिए है। आइए जानते हैं कि किस राज्‍य में कहां-कितनी सख्ती रहने वाली है।

  • राजधानी दिल्ली में विदेश से आने वाले यात्रियों का रैंडम टेस्ट हो रहा है।
  • कर्नाटक में भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क लगाना जरूरी है। बड़े शहरों में न्‍यू ईयर पार्टी को लेकर भी कुछ बंदिंशें लगाई गई हैं।
  • केरल में कोरोना केस की जीनोम सीक्वेंसिंग हो रही है।
  • वहीं हरियाणा में हर जिले में RT-PCR मशीन लगाई गई।
  • उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश हैं साथ ही प्रीकॉशन डोज बढ़ाने को कहा गया है।
  • उत्तराखंड में यहां कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
  • हिमाचल प्रदेश में कोविड प्रोटोकॉल लागू।
  • राजस्थान में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर रैंडम टेस्टिंग के निर्देश हैं।
  • बता दें कि गोवा में 2 जनवरी तक पाबंदी नहीं है।
  • महाराष्ट्र में टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेट का फॉर्मूला अपनाया जाएगा साथ ही सीनियर सिटीजन और बीमार लोगों के लिए मास्क जरूरी है।

Also Read: दिल्ली से गिरफ्तार हुआ जहरीली शराबकांड का मास्टरमाइंड, छपरा में 80 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.