नई दिल्ली:– दिवाली का त्यौहार करीब आ रहा है ऐसे में सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देगी, इसी बीच मोदी सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों को बड़ा तोहफा दिया है इसके साथ ही रेलवे कर्मचारियों को भी बड़ा तोहफा दिया गया है. केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को एलपीजी के घाटे की भरपाई के लिए 22 हज़ार करोड़ रुपये का वन टाइम ग्रांट देगी. बुधवार को हुई बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये सारी जानकारी दी.केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि दुनियाभर के कई देशों में एलपीजी की कीमतों में 300 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है लेकिन भारत में कीमतें उसके मुकाबले काफी कम बढ़ी हैं. नागरिकों पर पड़ने वाले बोझ को सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने वहन किया है.उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने बहु-राज्य सहकारी समिति कानून में संशोधन को मंजूरी दी, इससे यह कानून अधिक पारदर्शी बनेगा.
बैठक में मिला इन पेट्रोलियम कंपनियों को लाभ
कैबिनेट की बैठक में 3 पेट्रोलियम कंपनियों – इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को एकमुश्त अनुदान देने की मंजूरी दी गई है.
रेलवे कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा
सिर्फ पेट्रोलियम कंपनी को ही नहीं बल्कि रेलवे कर्मचारियों का भी बड़ा फायदा पहुंचा है. केंद्र के इस फैसले से 11.27 लाख रेलवे कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. दीपावली के पहले 1832 करोड़ रुपये का बोनस सरकार के द्वारा मंजूर किया गया है. लगभग हर साल दिवाली से पहले केंद्र सरकार रेलवे के लाखों कर्मचारियों के लिए लिए बोनस का ऐलान करती है. इसके अलावा सबसे बड़ा ऐलान PM DevINE Scheme शुरू करने का है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग में इसकी जानकारी दी है.