India News (इंडिया न्यूज), Central Government Blocks 14 Mobile Apps, नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आतंकवादियों पर अंकुश लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने 14 मैसेंजर मोबाइल ऐप को ब्लॉक कर दिया है। बता दें कि इन्हीं 14 मैसेंजर मोबाइल ऐप से जम्मू-कश्मीर में रह रहे आतंकियों को पाकिस्तान से  मैसेज आते हैं। केंद्र सरकार ने सुरक्षा बलों, रक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों की सिफारिश के बाद इन 14 मैसेंजर मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया गया है।

इन मोबाइल ऐप्स में मीडियाफायर, एनिग्मा, बीचैट, आईएमओ, नंदबॉक्स, क्रायपवाइजर, थ्रेमा, सेफस्विस, विकरमे, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, कॉनियन, जांगी, ब्रायर जैसे ऐप्स शामिल हैं। शीर्ष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कई एजेंसियों ने यह पाया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी इन मोबाइल ऐप का उपयोग अपने समर्थकों तथा ऑन-ग्राउंड वर्कर्स यानी कि OGW से बात करने के लिए कर रहे थे।

Also Read: Delhi: आज से सीएम आवास पर बीजेपी का अनिश्चितकालीन धरना, AAP सरकार की घेराबंदी की पूरी तैयारी