India News (इंडिया न्यूज), Govt Jobs : इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और आईटीआई पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से टेक्नीशियन और ट्रेड अपरेंटिसशिप की 1720 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे हैं। इंडियन ऑयल में अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू कर दी जायेगी और इसका लास्ट डेट 20 नवंबर तक रहेगा। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर अपना फॉर्म भर सकेंगे।
Govt Jobs: शैक्षिक योग्यता
इंडियन ऑयल में निकली अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए। एससी व एसटी को 5 साल और ओबीसी को तीन साल की छूट दी जायेगी। शैक्षिक योग्यता की अगर बात करें तो संबंधित ब्रांच/ट्रेड में डिप्लोमा/आईटीआई किया होना चाहिए।
Govt Jobs: इन पदों पर होगी भर्ती-
- ट्रेड अपरेंटिसशिप-अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिल प्लांट)/केमिकल ट्रेड : 421
- टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप डिसिप्लिन-केमिकल: 345
- टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप डिसिप्लिन-इलेक्ट्रिकल: 244
- टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप (फिटर) डिसिप्लिन-मैकैनिकल: 189
- टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप डिसिप्लिन-मैकैनिकल:169
- टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप (बॉयलर) डिसिप्लिन-मैकैनिकल:59
- टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप डिसिप्लिन- इंस्ट्रूमेंशन:93
- ट्रेड अपरेंटिसशिप सेक्रेटेरियल असिस्टेंट:79
- ट्रेड अपरेंटिस अकाउंटेंट:39
- ट्रेड अपरेंटिस डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर):49
- ट्रेड अपरेंटिस डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल सर्टिफिकेट होल्डर):33
ये भी पढ़ें- Israel Hamas War: खुफिया एजेंसियां हुई अलर्ट, भारत समेत पूरी दुनिया पर इस बात का मंडराने लगा खतरा