इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Govt On Inflation Next Week) : सरकार अगले हफ्ते महंगाई के मसले पर संसद में चर्चा करा सकती है। वहीं सरकार सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है। इसका यह कारण बताया जा रहा है कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के कारण सरकार इस मसले पर चर्चा कराने से इनकार कर सकती है।
विपक्ष अपने रुख पर कायम
वहीं विपक्षी दल भी अपने रूख पर कायम है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार को विपक्ष की ओर से बता दिया गया है कि महंगाई पर तब तक कोई चर्चा नहीं होगी जब तक दोनों सदनों के निलंबित सदस्यों का निलंबन वापस नहीं ले लिया जाता। मालूम हो कि संसद में अशोभनीय व्यवहार करने के आरोप में लोकसभा के चार और राज्यसभा के 20 सदस्यों को निलंबित किया गया है।
विपक्ष का विरोध प्रदर्शन लगातार है जारी
गौरतलब है कि 18 जुलाई को मानसून का सत्र शुरू हुआ था। इसके बाद से ही विपक्षी दल कीमतों में वृद्धि और जीएसटी के मुद्दों पर तत्काल चर्चा के लिए दबाव बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके वजह से संसद में कार्यवाही नहीं चल रही है। सरकार का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कोरोना संक्रमण से ठीक होने और उनके संसद में लौटने के बाद इस मसले पर चर्चा कराई जा सकती है।
सरकार के भीतर भी असमंजश
विपक्षी दल के सूत्रों के अनुसार सरकार के भीतर यह द्वंद्व है कि राज्यसभा में 19 विपक्षी सांसदों को एक बार में निलंबित करना एक गलत रणनीतिक कदम था। सरकार का मानना है कि इससे बचना चाहिए था। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की और उनसे कहा कि यदि वे अपने व्यवहार पर खेद व्यक्त करते हैं, तो निलंबन रद्द करने पर आगे बढ़ा जा सकता है।
ये भी पढ़े : देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़े : आतंकी हमले में सेना का एक जवान घायल
ये भी पढ़े : मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बाद हरियाणा व झारखंड में भी अलर्ट
ये भी पढ़े : फिलीपींस में 7.1 तीव्रता का भूकंप
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtub