इंडिया न्यूज़, PM Modi in Nepal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र की आधारशिला रखने के लिए आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए सोमवार यानि आज नेपाल के लुंबिनी पहुंच गए हैं। आपको बता दें इस जगह भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था।
इसके अलावा पीएम मोदी आज नेपाल के कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के लिए नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के साथ एक बैठक भी करेंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं के बैठक के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।
नेपाल पहुंच कर पीएम ने ट्विटर के जरिए अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर नेपाल के लोगों के बीच आकर मुझे बहुत खुशी हुई। अब मुझे लुंबिनी में होने वाले कार्यक्रमों की प्रतीक्षा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर लुंबिनी जाएंगे। पीएम लुंबिनी में मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के अलावा लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम लुंबिनी की एक दिवसीय यात्रा कर रहे हैं। 2014 के बाद से यह प्रधान मंत्री की पांचवीं नेपाल यात्रा है। मोदी और उनका दल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक विशेष भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे।
मोदी लुंबिनी मठ क्षेत्र के भीतर बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में भी भाग लेंगे। बाद में दिन में मोदी और देउबा लुंबिनी में द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, बैठक के दौरान वे नेपाल-भारत सहयोग और आपसी हितों के मामलों पर बातचीत करेंगे। इसके अलावा नेपाल से कई समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : आज लुंबिनी जाएंगे पीएम मोदी, बुद्ध जयंती कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद में तीसरे दिन का सर्वे शुरू, विशेष लेंस से की जा रही है वीडियोग्राफी
Shyam Benegal Last Rites: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल का सोमवार को मुंबई…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: सनातन आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुंभ की तैयारियां सिर्फ…
India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi Betwa Link Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को मध्यप्रदेश के…
India News(इंडिया न्यूज़),UP News:उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बीते 24…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakal Temple Update: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के नाम…
Bengaluru Software Engineer Digital Arrest Case: ठगों ने पीड़ित से स्काइप ऐप डाउनलोड करवाया और…