India News (इंडिया न्यूज),Airport Food: जब भी आप एयरपोर्ट जाते हैं और समय से पहले पहुंच जाते हैं तो चाय पीने का मन करता है, लेकिन एक कप चाय जेब पर इतनी भारी पड़ती है कि आप इस ख्याल को दिमाग से निकाल देते हैं, अब आपको इस ख्याल को दिमाग से निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फ्लाइट से सफर के लिए एयरपोर्ट पहुंचकर चाय पीना अब आपकी जेब पर सस्ता पड़ेगा।एयरपोर्ट पर इकोनॉमी जोन बनाने की तैयारी की जा रही है। इससे अब आप कम पैसे में चाय पीने के साथ-साथ नाश्ता भी कर सकेंगे। इस इकोनॉमी जोन में सस्ती चाय, पानी, नाश्ता मिलेगा। हालांकि, यहां रेस्टोरेंट की तरह बैठने की व्यवस्था नहीं होगी।
यह इकोनॉमी जोन मॉल के फूड जोन की तरह होगा, यहां आप टेबल पर काउंटर से खाना खा सकेंगे। साथ ही, खाने को पैक करके अपने साथ ले जाने की ऑन द गो सुविधा भी होगी। दरअसल, महंगा खाना एयरपोर्ट पर अतिरिक्त बोझ डालता है और कई बार यात्रियों ने इसकी शिकायत भी की है।
नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने कई दौर की बैठकों के बाद इस पर काम शुरू करने पर सहमति बनाई। एएआई और एयरपोर्ट पर सेवा देने वाले अन्य फूड आउटलेट्स के साथ-साथ नई एजेंसियों से चर्चा कर ऐसे जोन विकसित और संचालित किए जाएंगे। सबसे पहले नए बनने वाले एयरपोर्ट पर ऐसे जोन डिजाइन किए जाएंगे। इसके बाद अन्य एयरपोर्ट पर इको जोन के लिए जगहों का चयन किया जाएगा और फिर ऐसे जोन विकसित करने की तैयारी शुरू की जाएगी। फिलहाल देश के सभी एयरपोर्ट पर 10 रुपये का समोसा करीब 100 रुपये में मिल रहा है, जिसकी वजह से आम यात्री एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजों से वंचित रह जाते हैं, लेकिन मोदी सरकार अब आम यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजों की बेहतर व्यवस्था करने जा रही है। अब एयरपोर्ट पर बहुत जल्द ही खाने-पीने की चीजें सस्ती दरों पर मिलेंगी।
EPFO Rules Changed: साल 2025 में EPFO से जुड़े अहम बदलावों को किया गया लागू,…
India News (इंडिया न्यूज) Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: श्रावस्ती पहुंचे उत्तर प्रदेश के ने बड़ा दावा किया कि…
India News (इंडिया न्यूज)up news: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड लोगों को कंपकंपा रही…
India News(इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले एक…
क्या आपके मन में कभी सवाल आता है कि जब पूरे कश्मीर में सिर्फ हिंदू…