India News(इंडिया न्यूज), Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक कुत्ते की सांतवी मंजिल से गिरकर मृत्यु हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कुत्ते गिरता हुआ दिख रहा है हालांकि अभी तक कोई आरोपी इस मामले में सामने आया नहीं है क्योंकि फुटेज से ये नहीं पता चल पाया कि कुत्ते को फेंका गया या वो फिसल गया। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 में विहान हेरिटेज के एक टावर की छत से रविवार को एक आवारा कुत्ते को कथित तौर पर फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि वे यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं कि कुत्ता ग्रिल से फिसला या किसी ने उसे धक्का दिया। सोसाइटी निवासी और शिकायतकर्ता सुष्मिता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में रविवार दोपहर 1.53 बजे कुत्ता सोसाइटी के सफायर 2 टावर में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है।
फुटेज में दोपहर 2.15 बजे कुत्ते को सातवीं मंजिल की छत से गिरते हुए भी दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि कुत्ते की एक तस्वीर दोपहर करीब 3 बजे एक गार्ड ने सोसाइटी के ग्रुप पर शेयर की थी, लेकिन ज्यादातर निवासियों को रविवार दोपहर को पता चला कि कुत्ते की मौत हो गई है। सुष्मिता ने कहा कि चूंकि टावर में अलग-अलग मंजिलों पर कैमरे नहीं हैं, इसलिए फुटेज में केवल कुत्ता गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यदि कोई आरोपी पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…