India News UP(इंडिया न्यूज),Greater Noida: प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू हुए तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन किया। इस वक्त उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के आगमन की पूर्व योगी ने तैयारियों का ब्यौरा लिया। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी निवेशकों से बातचीत भी करेंगे। दो सत्र आयोजित किये जायेंगे। सेमीकॉन के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी वर्कफोर्स डेवलपमेंट पवेलियन का भी उद्घाटन करेंगे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 17 देशों के 255 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इनमें भारत, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के नाम शामिल हैं। प्रदर्शनी अगले तीन दिनों तक सुबह 10:00 बजे से शाम 18:00 बजे तक खुली रहेगी।
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कही ये बात
उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन भी किया। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग से संबंधित इस प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन करने वाला दुनिया का आठवां देश है। पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में चीजें कभी खराब नहीं होतीं। यह भी कहा गया कि भारत दुनिया में आत्मविश्वास पैदा करता है। पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर जगत में काम करने वाले लोग डायोड से जरूर संबंध रखते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि डायोड में ऊर्जा केवल एक ही दिशा में प्रवाहित होती है, लेकिन भारतीय सेमीकंडक्टर उद्योग में विशेष डायोड लगाए जाते हैं, यहां हमारी ऊर्जा दोनों दिशाओं में प्रवाहित होती है।
शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड को चुटकी में दूर कर देगा ये चटनी, जान लें इसकी रेशिपी और बनाने की विधि
एक्सपो मार्ट का किया निरक्षण
उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने एक्सपो मार्ट का निरीक्षण भी किया। प्रदर्शनी 13 सितंबर तक चलेगी। वह भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर हब में बदलने की कल्पना करते हैं। सम्मेलन में विश्व के प्रमुख सेमीकंडक्टर देशों ने भी भाग लिया। सम्मेलन में भारतीय सेमीकंडक्टर उद्योग की सभी प्रमुख हस्तियां भाग लेंगी। जानकारी के मुताबिक 250 से ज्यादा प्रदर्शक और 150 वक्ता हिस्सा ले सकेंगे।
UP के इस गांव में सच में आई स्त्री! 1 साल बाद फिर चालू हुआ मौत का खेला?