Faridabad: दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस-वे के किनारे बनेगा ग्रीन कॉरिडोर

(इंडिया न्यूज़, Green corridor will be built along the Delhi-Mumbai Expressway): फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) मिलकर कारिडोर विकसित करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, जहां-जहां एक्सप्रेस-वे का नाला तैयार हो गया है, वहां जल्द ग्रीन कारिडोर पर काम शुरू हो जाएगा। बता दें एक्सप्रेस-वे का निर्माण अगले साल पूरा होने का दावा किया जा रहा है।

इस दौरान ग्रीन कारिडोर भी तैयार करने का लक्ष्य है। उल्लेखनीय है कि बाईपास पर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है। 26 किलोमीटर बाईपास एक्सप्रेस-वे का हिस्सा बनेगी। इसके किनारे एचएसवीपी की ग्रीनबेल्ट पर एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड बनाने का काम चल रहा है। काफी पेड़ों को काटा जा चुका है। इसकी भरपाई के लिए ही ग्रीन कारिडोर विकसित करने की योजना तैयार की गई है। ग्रीन कारिडोर दर्जनभर से अधिक सेक्टरों को छूते हुए निकलेगा।

इसका सीधा लाभ सेक्टर में रह रहे हजारों लोगों को भी होगा। बताया जाता है कि कारिडोर के बीच-बीच में पार्क भी विकसित होंगे, साइडों में बेंच लगाई जाएंगी, लोगों के सैर करने के लिए ट्रैक बनेगा, स्ट्रीट लाइट के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। वहीं एक्सप्रेस-वे पर दौडऩे वाले वाहनों के धूल-धुंए को कारिडोर के पेड़-पौधे सेक्टर में जाने से रोकेंगे।

दरअसल, सेव अरावली संस्था के संस्थापक सदस्य जितेंद्र भडाना, कैलाश बिधुड़ी ने बताया कि हर साल सर्दी में वायु प्रदूषण बहुत बढ़ जाता है। पीएम 2.5 का स्तर 450 तक पहुंच जाता है इसलिए यहां अधिक पौधारोपण होना जरूरी है। ग्रीन कारिडोर में लगने वाले हजारों पौधे लोगों को सुकून देंगे. यहां लगने वाले हजारों पेड़-पौधे बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाएंगे।

एफएमडीए के मुख्य अभियंता एनडी वशिष्ठ का का कहना है कि ग्रीन कारिडोर पर अब काम शुरू किया जा सकता है। एक्सप्रेस-वे का नाला काफी जगह बन चुका है। इससे एक्सप्रेस-वे की हद तय हो गई है, इसलिए अब कारिडोर पर काम शुरू करने में दिक्कत नहीं है। एचएसवीपी की ओर से कारिडोर में पौधारोपण किया जाएगा। तारफेंसिंग सहित अन्य काम एफएमडीए करेगा.

 

Divyanshi Bhadauria

Recent Posts

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं व पर्यटकों को 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी में मिलेंगी उच्च स्तरीय सुविधाएं,जल्द शुरू होगा कार्य

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…

9 hours ago

दक्ष पुलिस ही करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा, महाकुंभ में ड्यूटी के लिए रिटेन ‘टेस्ट’ दे रहे पुलिसकर्मी

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…

9 hours ago

प्राकृतिक खेती से गंगा को प्रदूषणमुक्त बना रही योगी सरकार, 27 जनपदों में रसायनमुक्त खेती को दिया जा रहा बढ़ावा

India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…

10 hours ago

अपने सिपहसालार की हत्या के बाद बौखलाए पुतिन, यूक्रेन को दे डाली अंतिम चेतावनी, सुनकर थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की

Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…

10 hours ago