India News (इंडिया न्यूज), Jhansi News: यूपी के झांसी में शादी के सात दिन बाद दूल्हे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उसका शव झांसी-कानपुर रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक सुबह दुकान जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था।आपको बता दें कि पूरा मामला झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र के भरोसा गांव का है, जहां 21 वर्षीय शिवम अहिरवार पुत्र ठाकुरदास अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी बड़ी बहन संगीता की शादी हो चुकी है। पिता खेती करते हैं। मृतक के चाचा जयप्रकाश ने बताया कि शिवम बलरामपुर में अपने जीजा के घर रहकर पानी पूरी बेचने का काम करता था।
11 दिसंबर को उसकी शादी दतिया के कलीपुरा गांव निवासी काजल से हुई थी। शादी के बाद से ही बहू घर पर थी। घर में खुशी का माहौल था। लेकिन बुधवार की सुबह करीब 9 बजे शिवम दुकान से कुछ लेने की बात कहकर घर से निकला, उसके बाद वापस नहीं लौटा। फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। शक होने पर उसकी तलाश शुरू की गई। दोपहर में सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचे तो शव शिवम का था। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। नवविवाहिता काजल बेहोश हो गई।
मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि थाना मोंठ पुलिस को दोपहर करीब डेढ़ बजे जयप्रकाश से सूचना मिली कि उसका भतीजा शिवम अहिरवार जो सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर से निकला था, उसने ट्रेन की चपेट में आकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जांच की, फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है।
India News(इंडिया न्यूज) Harsha Richhariya: प्रयागराज महाकुंभ में मॉडल और एंकर हर्षा रिछारिया के भगवा…
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉ. बिटिया के साथ दुष्कर्म और हत्या के…
Harsha Richhariya से जुड़े विवाद के बीच उनके मां-बाप का स्टेटमेंट ताबड़तोड़ वायरल हो रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Maihar News: MP के मैहर जिले से 1 ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया…
Yogesh Mahajan Passes Away: टीवी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता योगेश महाजन का…
RG Kar Rape Case: आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को…