इंडिया न्यूज, भोपाल।
Bhopal group captain news: 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही थे जो घायल हुए थे। वरुण का तमिलनाडु के अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन वह भी दुनिया को 8वें दिन अलविदा कह गए थे। ऐसे में आज ग्रुप कैप्टन (Group captain varun singh) वरुण सिंह का पूरे सम्मान के साथ भोपाल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Group captain varun singh funeral: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group captain varun singh) को भोपाल के बैरागढ़ विश्राम घाट पर राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके भाई तनुल और बेटे रिद रिमन ने उन्हें मुखाग्नि दी। बता दें कि इससे पहले एक फूलों से सजे ट्रक में उनकी पार्थिव शरीर को शवयात्रा के रूप में यहां लाया गया। इस दौरान पूरे रास्ते में लोगों ने भारत माता की जय, वरुण सिंह अमर सिंह के नारे लगाए। बता दें कि वरुण का भाई तनुल भी भारतीय सेना में सेवाएं दे रहा है।
Group captain varun singh cremation: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी विश्राम घाट पहुंचकर शहीद को नमन किया। इस दौरान एमपी के मंत्री विश्वास सारंग, पीसी शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा और कुणाल चौधरी समेत काफी संख्या में आम लोग मौजूद रहे। एयरफोर्स के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने साथी की शहादत पर अपनी राइफलों का मुंह प्रोटोकॉल के तहत झुका दिया।
Group captain varun singh last rites: इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद वरुण को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा था कि मैं भारत माता के सच्चे सपूत शौर्य के प्रतीक वीर योद्धा वरुण सिंह के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। वे अद्भुत और अद्वितीय योद्धा थे। उन्होंने पहले भी मौत को मात दी थी लेकिन अब वे हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अमर शहीद (group captain varun singh last rites) को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि शहीद के परिजनों को भेंट स्वरूप दी जाएगी।
Read MOre: Record Daily Number of Cases of COVID-19 ब्रिटेन में दूसरे दिन फिर कोरोना विस्फोट 88,376 मिले नए केस
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…
Unique Watch Never Rings 12: हम सभी समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करते…