नई दिल्ली (GST Council Meeting: FM Sitharaman chairs the meeting in Vigyan Bhawan) : 1 जुलाई 2017 को एक देश एक टैक्स के तहत जीएसटी की शुरुआत हुई थी जिसकी आज 49वीं बैठक है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक आज शुरू हो चुकी है। वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के ट्वीट के अनुसार “केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक की अध्यक्षता की। साथ में केंद्रीय वित्त मंत्री, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री @mppchaudhary बैठक में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (विधायिका के साथ) के वित्त मंत्रियों के अलावा केंद्र सरकार और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग ले रहे हैं”।
- गुटखा और पान मसाला के टैक्स चोरी पर हो सकता फैसला
- पिछली बैठक में हुए थे अहम फैसले
- जीएसटी काउंसिल की मीटिंग क्यों होती है ?
गुटखा और पान मसाला के टैक्स चोरी पर हो सकता फैसला
आज की मीटिंग से पहले पीछली बार 17 दिसंबर 2022 में जीएसटी की मीटिंग हुई थी, सूत्रों के अनुसार उस दौरान जिस मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई थी वो सारे मुद्दे आज की मीटिंग के मुख्य अजेंडा हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक आज के मुद्दे पर अन्य मामलों के साथ-साथ पान और गुटखा के बिजनेस में चल रही टैक्स की चोरी पर भी चर्चा होने की संभावना है। मंत्रीयों के समूह की रिपोर्ट जिसकी अध्यक्षता ओडीशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी ने कि थी उसकी भी चर्चा आज के जीएसटी काउंसिल की इस मीटिंग में हो सकती है। यह रिपोर्ट पान मसाला और गुटखा उद्योग द्वारा टैक्स चोरी की जाँच पर आधारित है।
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल (GSTAT) पर बनी मंत्रीयों के समूह की अध्यक्षता हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पिछले साल जुलाई में कि थी। इस समूह द्वारा सुझाव दिया गया कि ट्रिब्यूनल में अध्यक्ष के रूप में एक सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के अलावा दो न्यायिक सदस्य और केंद्र और राज्यों के एक-एक तकनीकी सदस्य शामिल होने चाहिए।
पिछली बैठक में हुए थे अहम फैसले
दिसंबर 2022 में हुए जीएसटी की बैठक में एसयूवी गाड़ियों की परिभाषा तेय की गयी थी। उस दौरान एसयूवी पर 28% GST और 22% सेस लगाने का फैसला किया गया था। पिछली मीटिंग में बायो फ्यूल पर 18% जीएसटी को घटाकर 5% कर दिया गया था।
जीएसटी काउंसिल की मीटिंग क्यों होती है ?
जीएसटी काउंसील की मीटिंग इसलिए होती है ताकि देश में प्रोडक्ट और सर्विस टैक्स में संशोधन और सामांजस्य स्थापित किया जा सके। संशोधन और सामांजस्य स्थापित करने के लिए शीर्ष सदस्य समिति बनती है जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा की जाती है। जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में वह सारे मुख्य फैसले लिए जाते हैं जो जीएसटी के संबंध में महत्वपूर्ण होते हैं।
ये भी पढ़ें :- Indian CEO’s: दुनिया के टॉप 6 कंपनियों को चला रहे हैं भारतीय, जानकर होगा गर्व