इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
GST Council Meeting Tomorrow: कल 31 दिसम्बर को जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक होने जा रही है। इस मीटिंग की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। जानकारी के मुताबिक यह बैठक 30 दिसंबर को राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ होने वाली निर्मला सीतारमण की बजट पूर्व बैठक का विस्तार होगी।
GST Council Meeting Tomorrow: बैठक में जीएसटी दरें घटाने समेत कई अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श होना संभव है। बता दें कि पिछले लंबे समय से कई राज्य मांग कर रहे हैं कि जीएसटी की 12% व 18% दरों का विलय कर एक दर बनाई जाए। मंत्री दल ने अपनी रिपोर्ट में दरें घटाने को लेकर मांग की है। वहीं पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री ने कपड़ा क्षेत्र पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने पर एतराज जताया है।
GST Council Meeting Tomorrow: भारत सरकार ने रेडीमेड कपड़े और फुटवेयर पर अतिरिक्त सात प्रतिशत जीएसटी लगाने की घोषणा करने के बाद जाहिर है कि 1 जनवरी से यह उत्पाद महंगे हो जाएंगे। राज्यों ने इसी को लेकर और जीएसटी दरों को बढ़ाने की अपनी प्रस्तावित योजना को वापस लेने का आग्रह किया है।
GST Council Meeting Tomorrow: बता दें कि अभी जीएसटी 4 स्लैब में लगाया जाता है। इनमें 5, 12, 18 और 28% है। जरूरी वस्तुओं जीएसटी से छूट रहती है, या उन पर कम स्लैब के टैक्स लगाया जाता है। लग्जरी वस्तुओं पर ज्यादा टैक्स लगाया जाता है। इसके अलावा कुछ सेस का भी प्रावधान है। राज्यों की ओर से 12 और 18% के स्लैब को मिला देने और राजस्व पर इसका प्रभाव हटाने के लिए कुछ वस्तुओं को छूट की कैटेगरी से बाहर निकालने की मांग की गई है।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…