India News

उत्तराखंड में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, पर्यटक स्थलों पर होटल फुल

 

 

इंडिया न्यूज़: उन्तराखंड पर्यटकों के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे है। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। मसूरी, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार समेत कई स्थानों पर अधिकांश होटल फुल हो गए हैं। जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है, साथ ही आसामाजिक और अराजक तत्वों पर भी नज़र रखी जा रही है और उनसे सख्ती से निपटने की भी सरकार पूरी तरह तैयार है।
नव वर्ष पर जश्न के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर खुफिया एजेंसियों की कड़ी नजर रहेगी। ऐसे अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है साथ ही उन पर मुकदमें भी दर्ज किए जा सकते है। अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक व सभी एसएसपी और पुलिस अधीक्षक को दिशा-निर्देश दिए हैं, और इसका कड़ाई से पालन कराने को कहा है।

पुलिस कड़ाई से कराएगी दिशा-निर्देशों का पालन-
1. शराब, ड्रग्स का सेवन कर वाहन चालकों की जांच व उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।
2. ऐसे मामलों में दंड के संबंध में फलैक्सी बोर्ड के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।
3. होटल, बार, पब और रेस्टोरेंट के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण के संबंध में न्यायालयों के आदेश का पालन करना होगा।
4. मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों से स्टंट्स पर नियंत्रण किया जाएगा।
5. पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात होगा।
6. ट्रैफिक के सुचारु रूप से संचालन के लिए सड़कों व चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी।
7. सिनेमाघरों व शॉपिंग माल में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात होगा।
8. अग्निशमन सेवा को विशेष रूप से सक्रिय एवं तत्पर रखा जाएगा।
9. अराजक व अवांछित तत्वों के राज्य में प्रवेश को रोकने के लिए सीमाओं पर बैरिकैटिंग की पर्याप्त व्यवस्था होगी।
10. अवांछित तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए एलआईयू को अलर्ट पर रखा जाएगा।
11. कोविड महामारी के नियंत्रण के लिए केंद्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाएगा।
12. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी नजर होगी। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और किसी भी धर्म को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट को सोशल मीडिया प्रकोष्ठ तत्काल हटाएगा और अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेगा।

प्रदेश सरकार ने नववर्ष के उत्सव के बहाने शीत पर्यटन तथा देश और विदेश के पर्यटकों के स्वागत के लिए लाल कारपेट बिछा दी है। पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल-रेस्टोरेंट, ढाबे, चाय और खाने-पीने की दुकानों को दो जनवरी तक 24 घंटे खोलने की छूट दी है। इतना ही नहीं चार दिनों तक प्रदेश में शराब की दुकानें और ठेके भी 24 घंटे खोले जा सकेंगे।

राज्य के वित्त मंत्री ने सीएम का आभार जताया
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नव वर्ष में उन्तराखंड आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए सार्वजनिक दुकानों को 24 घंटे खुला रखने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से पर्यटन कारोबार को फायदा होगा। इसके साथ ही सरकार को जीएसटी भी मिलेगा।

Ashish Mishra

Journalist, India News

Recent Posts

रेल लाइन परियोजना में एक महत्वपूर्ण निर्णय, नेटवर्क में एक प्रमुख बदलाव, जाने क्या है पूरी खबर…

India News (इंडिया न्यूज), Rail Tunnel:  हिमाचल के भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन परियोजना में एक महत्वपूर्ण बदलाव…

3 minutes ago

अजित पवार ने खेला ऐसा दाव,सीएम पद को लेकर महायुति में छिड़ी जंग…चारों खाने चित हुए एकनाथ शिंदे

जानकारी के मुताबिक आज इस सस्पेंस से पर्दा हट सकता है। आज यानी सोमवार को…

5 minutes ago

क्या इंदिरा गांधी की सरकार ने बदला था संविधान? ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्दों पर सुप्रीम कोर्ट ने कर लिया फैसला

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (25 नवंबर) को एक बहुत ही ऐतिहासिक फैसला सुनाया…

5 minutes ago

Netanyahu को इस ‘विभीषण’ ने दिया धोखा, होने वाला है शेख हसीना वाला कांड? जानें क्यों अपने लोग बन गए कट्टर दुश्मन

Tension in Israel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उनके देश में गुस्सा लगातार…

24 minutes ago