India News (इंडिया न्यूज़), Arvind Kejriwal, अहमदाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को आज गुजरात की कोर्ट में पेश होना था। दोनों नेता आज पेश नहीं हुए, इसके बाद कोर्ट ने नया समन जारी कर 7 जून को पेश होने का आदेश दिया। गुजराज यूनिवर्सिटी मानहानि मामले में कोर्ट ने 15 अप्रैल को समन जारी कर 23 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा था।

क्या है मामला?

गुजराज यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्ररार पीयूष पटेल ने अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह पर विश्वविद्यालय की छवि करने का आरोप लगाया है। दोनों नेताओं ने गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के बाद प्रेस कांफ्रेंस की थी। यूनिवर्सिटी का आरोप है कि इन दोनों नेताओं ने हाई कोर्ट के फैसले के बाद भी यूनिवर्सिटी की खिलाफ गलत टिप्पणियां की। इससे लोगों में यूनिवर्सिटी की प्रति गलत छवि का निर्माण हुआ। जनता में ऐसा संदेश गया की गुजरात यूनिवर्सिटी बोगस और फर्जी डिग्री जारी करती है।

पीएम मोदी की डिग्री को लेकर सीआईसी ने डिग्री की जानकारी देने का आदेश दिया था। इस आर्डर के खिलाफ गुजरात यूनिवर्सिटी ने हाई कोर्ट का रुख किया था। लंबे इंतजार के बाद गुजरात हाईकोर्ट ने सीआईसी के आर्डर को खारिज कर दिया था। केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया था।

यह भी पढ़े-