गुजरात के मोरबी में रविवार शाम मच्छु नदी में बने केबल ब्रिज के अचानक टूट जाने से एक बड़ा घटना हो गया। लोगों को रोस्क्यू करने का काम जारी है। खबरों के अनुसार हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या 140 से अधिक हो गई है. घायलों की संख्या 70 बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचे हुए लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब भी 100 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. यह ब्रिज रिनोवेशन के बाद हाल ही में चालू किया गया था।
भाजपा सांसद की फैमिली के 12 लोगों की गई जान
बता दें पीएम नरेंद्र मोदी इस समय केवड़िया में हैं, ऐसे में खबरें ये भी आ रही हैं कि मोरबी जाएंगे। हादसे में राजकोट के भाजपा सांसद मोहन कुंदरिया की फैमिली के 12 लोगों की जान चली गई। बता दें आज PM मोदी न अहमदाबाद में रोड शो करने वाले थे ऐसे में इस घटना के बाद PM ने होने वाले अपने रोड शो को रद्द कर दिया है।
गरुड़ कमांडो की टीम पहुंची
बताया जा रहा है कि हादसे के समय पुल पर बड़ी तादाद में भीड़ मौजूद थी. रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोग भी पुलिस और प्रशासन की मदद कर रहे हैं. NDRF और SDRF की तीन-तीन टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हैं. हादसे की भयावहता को देखते हुए भारतीय वायु सेना (IAF) ने गरुड़ कमांडो की टीम पहुंचाई है. कई लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है.
भाजपा ने पुल को लोगों के लिए जल्दी खोल दिया
इधर, हादसे पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने कहा कि चुनाव की जल्दबाजी में भाजपा ने पुल को लोगों के लिए जल्दी खोल दिया। राहुल गांधी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा- गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की खबर बेहद दुःखद है। ऐसे मुश्किल समय में मैं सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हर संभव सहायता करें और लापता लोगों की तलाश में मदद करें
ये भी पढ़ें – Gujarat Bridge Collapse: मोरबी केबल ब्रिज हादसे में मरने वालों की संख्या 140 पार 70 घायल 50 लापता