India News (इंडिया न्यूज़), Gujarat Businessman: सन्यासी बनना कोई आसान बात नहीं होती है इसके लिए सबकुछ त्यागना होता है ऐसी ही एक खबर सामने आई है जिसमे गुजरात के एक कारोबारी और उनकी पत्नी ने अपनी 200 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़कर साधु बनने का फैसला किया है। दंपत्ति साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर के रहने वाले हैं। इस कारोबारी का नाम भावेश भाई भंडारी बताया जा रहा है। कहा जाता है कि उनके पास 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, जिसे उन्होंने अब दान कर दिया है और सांसारिक मोह-माया त्यागकर संन्यास लेने का फैसला किया है। भावेश भाई भंडारी का जन्म गुजरात के एक समृद्ध परिवार में हुआ था। वे अक्सर जैन समुदाय के दीक्षार्थियों से मिलते रहते थे।
भावेश भाई भंडारी सन्यासी बनने का किया फैसला
भावेश भाई और उनकी पत्नी से पहले उनका 16 साल का बेटा और 19 साल की बेटी भी साल 2022 में सांसारिक मोह-माया छोड़कर दीक्षित हो गए थे। अब भावेश भाई और उनकी पत्नी ने भी उसी रास्ते पर चलने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने अपनी 200 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ दी है और कंस्ट्रक्शन बिजनेस के साथ-साथ दूसरे काम भी छोड़ दिए हैं। बता दें कि, 35 मुमुक्षु 22 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में जैन दीक्षा लेंगे। मुमुक्षु एक ऐसे व्यक्ति के लिए एक संस्कृत शब्द है जो मुक्ति प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करता है और ज्ञान और सत्य का साधक है। पुनर्जन्म के चक्र से मुक्त होने के लिए, मुमुक्षु का लक्ष्य मोक्ष प्राप्त करना है।
बेटे और बेटी ने भी ली थी दीक्षा
दो साल पहले बेटे और बेटी ने भी दीक्षा ली थी। भावेश भाई और उनकी पत्नी से पहले साल 2022 में उनके 16 साल के बेटे और 19 साल की बेटी ने भी जैन समुदाय में दीक्षा ली है. दोनों भाई-बहन ने संयमित जीवन जीने का फैसला किया है। अपने बेटे और बेटी से प्रेरित होकर, भावेश भाई और उनकी पत्नी ने भिक्षु बनने का फैसला किया है।
10 Popular Authors Disappeared: दस फेमस लेखक, जो रहस्यमय तरीके से हो गए गायब- indianews