बीजेपी सूत्रों के अनुसार 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल के साथ एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है हार्दिक पटेल को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है भूपेंद्र पटेल के संभावित मंत्रीमंडल में सभी जातियों को जगह देने की कोशिश की जाएगी साथ ही भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में अनुभवी और युवा नेताओं को शामिल कर एक मजबूत मंत्रीमंडल बनाने की कोशिश भी की जा रही है।
गौरतलब ये है कि बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 में से 156 सीटें जीतकर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता शामिल होंगे।