Gujarat Chemical Factory Blast

इंडिया न्यूज, भरुच :

Gujarat Chemical Factory Blast : गुजरात के भरूच जिले में सोमवार को एक रासायनिक कारखाने में आग लगने से हुए विस्फोट में छह श्रमिकों की मौत हो गई। घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिट में तड़के करीब तीन बजे हुई। भरूच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि छह पीड़ित एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें विलायक आसवन प्रक्रिया के दौरान अचानक विस्फोट हो गया।

ये बोले एसपी

Gujarat Chemical Factory Blast

भरुच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए सभी 6 श्रमिक एक रिएक्टर के निकट काम कर रहे थे कि अलसुबह 3 बजे सॉल्वेंट संयंत्र में बड़ा धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनते ही हा-हाकार मच गया। वहीं धमाके के बाद लगी भंयकर आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

Gujarat Chemical Factory Blast News in Hindi

Also Read : Weather Update Today 11 April 2022 भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में आरेंज अलर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook