Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में पहले फेज का मतदान समाप्त, 60 फीसदी तक पूरी हुई वोटिंग

गुजरात विधानसभा के पहले फेज के लिए मतदान खत्म हो गया है मतदान करने का समय शाम 5 बजे तक था गुरुवार (1 दिसंबर) को गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के अंतर्गत वोटिंग हुई है इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं पहले चरण में 788 उम्मीदवारों का फैसला होगा।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदान के अंतिम आंकड़ों का इंतजार किया जा रहा है और 5 बजे तक 59.96 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है नर्मदा में सबसे ज्यादा 73.02 फीसदी और पोरबंदर में सबसे कम 53.84 फीसदी मतदान हुआ है कुछ छिटपुट घटनाओं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की कुछ शिकायतों को छोड़कर सुबह आठ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया कमोबेश शांतिपूर्ण रही विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

14,382 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग

गुरुवार को 14,382 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ था, जिनमें से 3,311 शहरी और 11,071 ग्रामीण इलाके हैं वोटिंग पर नजर रखने के लिए 13,065 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्ट किया गया गुजरात में 27 सालों से बीजेपी की सरकार है और पार्टी लगातार सातवीं बार सत्ता पर कब्जा जमाने की कोशिश में है इस बार बीजेपी का मुकाबला न केवल कांग्रेस से नही बल्कि आम आदमी पार्टी (आप) से भी है जो अपने आप को मुख्य विपक्षी दल साबित करने के प्रयास में जुटी है।

Divya Gautam

Recent Posts

हेयर स्टाइलिश, पर्सनल शेफ और… इन सब से तंग आकर BCCI को उठाना पड़ा बड़ा कदम, नहीं चलेगी खिलाड़ियों की मनमानी

टीम इंडिया में स्टार कल्चर पूरी तरह हावी था। सीनियर खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे…

38 seconds ago

रात में अचानक लड़का बन जाती है ये महिला, अंधेरे में करती है ऐसा काम, वीडियो लीक हुआ तो खुला हैरत अंगेज राज

Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…

3 minutes ago