(इंडिया न्यूज़, Gujarat Election 2022): गुजरात चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहे है। ऐसे में बीजेपी सांसद व अभिनेता रवि किशन ने गुजरात चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार के क्रम में गुजराती व भोजपुरी के मेल का एक रैप सांग बनाया है। जल्द ही इसे रिलीज करने की तैयारी है।
इस गाने के जरिये उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं के उन सवालों का जवाब दिया है, जिसमें वह लोग ‘गुजरात में क्या है’ कहकर भाजपा सरकार को घेरते रहे हैं। यह रैप शीघ्र ही रिलीज होने वाला है।
रैप में इन बातों का है जिक्र
इस गाने में रवि किशन अपने अंदाज में बताते हैं कि ‘गुजरात मा मोदी छे’। पूरा गीत इसी के इर्द-गिर्द है। इसमें मोदी की ईमानदारी, भ्रष्टाचार-परिवारवाद के खिलाफ उनकी नीति के साथ गुजरात के विकास, गांधी, सरदार पटेल की विरासत, सोमनाथ, द्वारिका आदि का जिक्र है।
उत्तर प्रदेश पर भी बना चुके हैं रैप
रवि किशन इससे पहले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भोजपुरी रैप सांग ‘यूपी में सब बा’ गाकर लोकप्रियता बटोर चुके हैं.