(इंडिया न्यूज़, Gujarat Election Result): गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करती हुई दिख रही है। कांग्रेस बहुत बड़े अंतर के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं आम आदमी पार्टी के दावे खोखले दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, गुजरात में सभी 182 सीटों के रुझाने आ चुके हैं. बीजेपी 132 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 41 सीटों पर लीड में है। आम आदमी पार्टी 7 सीटों पर आगे चल रही है। निर्दलीय 4 सीटों पर आगे हैं।
इस दौरान हार्दिक पटेल ने वीरगाम से अपनी जीत पर कहा- यह जीत मोदीजी की है, यह जीत 370 को हटाने वाले अमित भाई शाह की है। यह जीत गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की है।
सीआर पाटिल साहब की जीत है। गुजरात के लिए काम किया जाएगा, जो भरोसा वीरगाम की जनता ने दिखाया है उसी भरोसे और विश्वास पर काम किया जाएगा। मैं यहां 50000 के अंतर से जीता हूं, आम आदमी पार्टी इसमें मुकाबले में कहां है.