Gujarat Elections 2022: कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की लिस्ट, अमी याग्निक और अर्जुन मोढवाडिया हैं चर्चित नाम

Gujarat Elections 2022: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आ चुकी है। कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों का 43 सीटों पर एलान किया। घटलोडिया से अमी याग्निक और पोरबंदर से अर्जुन मोढवाडिया को कांग्रेस उम्मीदवारों में सबसे चर्चित नाम हैं।

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज गया है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुटी हुई हैं। 27 साल से गुजरात पर सत्ता जमाए भाजपा एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है। तो वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी भी पंजाब में जीत हासिल करने के बाद गुजरात के सियासी खेल में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है।

कांग्रेस ने फाइनल किए उम्मीदवारों के नाम

कांग्रेस चुनाव समिति की शुक्रवार, 4 नवंबर को बैठक हुई। इस बैठक में गुजरात चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर कांग्रेस ने विचारविमर्श किया। जिसके बाद गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों के नाम के साथ अपनी पहली लिस्ट जारी की है। बता दें कि कांग्रेस ने गुजरात चुनाव को लेकर दूसरी बार बैठक की। जिसमें 70 से 80 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई है। इससे पहले करीब 110 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई थी।

AAP ने सीएम फेस का किया एलान

गुजरात में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इन सबके बीच अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार 4 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुजरात में मुख्यमंत्री फेस का भी ऐलान कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केजरीवाल ने बताया कि इसुदान गढ़वी AAP के सीएम फेस होंगे। आप ने बताया कि उन्होंने पंजाब के तर्ज़ पर ही गुजरात में सीएम फेस चुना है। AAP ने करीब एक हफ्ते पहले अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से ईमेल, फोन कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप संदेशों के जरिए मुख्यमंत्री की अपनी पसंद का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा था।

Also Read: अरविन्द केजरीवाल का बड़ा ऐलान, इशुदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम फेस

Akanksha Gupta

Recent Posts

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ के छठे दिन 20 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के छठे दिन संगम तट…

56 seconds ago

हेयर स्टाइलिश, पर्सनल शेफ और… इन सब से तंग आकर BCCI को उठाना पड़ा बड़ा कदम, नहीं चलेगी खिलाड़ियों की मनमानी

टीम इंडिया में स्टार कल्चर पूरी तरह हावी था। सीनियर खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे…

7 minutes ago

रात में अचानक लड़का बन जाती है ये महिला, अंधेरे में करती है ऐसा काम, वीडियो लीक हुआ तो खुला हैरत अंगेज राज

Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…

9 minutes ago