Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ 3 दिन का समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी पार्टियां जोरों-शोरों के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। सभी राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान अपने पीक पर पहुंच चुका है। सभी पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गज राजनेताओं ने चुनावी मैदान में उतरकर चुनावी प्रचार संभालने का जिम्मा उठाया है। आज गुजरात में सभी पार्टी के नेता एक के बाद एक कई रैलियां संबोधित करेंगे।
केजरीवाल के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का आज गुजरात दौरे का दूसरा दिन है। मुख्यमंत्री केजरीवाल आज रविवार सुबह 11 बजे सूरत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जामनगर में दिल्ली सीएम का रोड शो होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष नर्मदा में दो रैलियां करेंगे संबोधित
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी गुजरात चुनाव को लेकर आज से गुजरात के दौरे पर रहेंगे। आज नर्मदा जिले में मल्लिकार्जुन खड़गे दो रैलियों को संबोधित करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस दौरान खड़गे के साथ मौजूद रहेंगे।
Also Read: आज चुनाव प्रचार का ‘सुपर संडे’, गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर 7 रैलियां संबोधित करेंगे पीएम मोदी