Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार 29 नवंबर को थम चुका है। आज गुरूवार, 1 दिसंबर को गुजरात में पहले चरण के मतदान होने हैं। इसके साथ ही दूसरे चरण का चुनाव प्रचार तेज हो गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1 दिसंबर को अहमदाबाद में बड़ा रोड शो करेंगे।
3 घंटे तक चलेगा पीएम का ये रोड शो
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी का यह रोड शो आज 3 घंटे तक चलेगा। साथ ही यह करीब 28 किलोमीटर लंबा होगा। प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो आज गुरुवार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होकर शाम 6 बजकर 30 मिनट तक चलेगा। साथ ही अहमदाबाद के 5 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।
कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार, 1 दिसंबर को कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। उत्तर गुजरात के पंचमहल जिले में पीएम मोदी कलोल से शुरुआत करेंगे। वेजलपुर गांव में उनकी एक जनसभा है। जिसके बाद दूसरी जनसभा छोटा उदेपुर के बोडेली में होगी। पीएम मोदी की तीसरी जनसभा आज दोपहर को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में होगी।
Also Read: भाजपा प्रत्याशी पीयूष पटेल पर आज मतदान से ठीक पहले हमला, कांग्रेस पर लगाया आरोप
Also Read: Gujarat Polls 2022: पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान आज, मैदान में 788 उम्मीदवार