India News (इंडिया न्यूज़), Gujarat: गुजरात के राजकोट जिले के शास्त्री नगर के इलाके में बुधवार को एक घर मे विस्फोट हो गया है। कथित तौर मिली जानकारी में बताया गया कि, घर के अंदर कुछ रासायनिक बोतलें फट गईं जिसकी वजह से यह आग लगी। जिसके बाद इस घटना की खबर दमकल विभाग के अधिकारियों को दिया गया। आग लगने की सुचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग को बुझाने में लग गया।

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

मामले को लेकर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का कार्य जारी है। फिलहाल घटना के समय और कारणों का सटीक पता नहीं चल पाया है। घटना की विस्तृत जानकारी अभी प्रतीक्षा में है।

मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए इंडिया न्यूज के साथ….