India News (इंडिया न्यूज़),Gujarat News: गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत के ढह जाने से 4 लोगों की मौत हो गई हैं जिसमें 2 बच्चे और 2 पुरुष शामिल हैं। जूनागढ़ के कलेक्टर अनिल राणावासिया के ने बताया कि आज 1:10 पर आपदा कंट्रोल रूम की ओर से हमें दातार रोड के पास एक इमारत गिरने की सूचना मिली। NDRF की 2 टीमें मौके पर पहुंची…बचाव कार्य जारी है। अब तक 4 शवों को निकाला गया है, जिसमें 2 बच्चे और 2 पुरुष शामिल हैं। मलबा हटाने का काम जारी है। गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने ट्वीट किया कर इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।
सीएम भूपेन्द्र पटेल ने ट्वीट कर कहा “जूनागढ़ में इमारत गिरने की घटना बेहद दुखद है। मैं इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’ मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार ने रुपये की घोषणा की है। मृतक के परिवार को 4 लाख की मदद।”
ये भी पढ़ें – Red Diary: जानें उस ‘लाल डायरी’ के बारे में जिसे लेकर ये दावा किया गया है कि वो अशोक गहलोत के पूरे कारनामे उजागर कर देगी