Gujarat News

इंडिया न्यूज, गांधीनगर:

Gujarat News गुजरात के भुज में 11 नौकाओं सहित पाकिस्तान (Pakistan) के छह मछुआरे (six fishermen) पकड़े गए हैं। बीएसएफ (BSF) ने आर्मी व एयरफोर्स की मदद से उन्हें दबोचा। बुधवार को भुज के हरामी नाला इलाके में पाक मछुआरों की घुसपैठ का पता चला था। इसके बाद से बीएसएफ ने तलाश अभियान चलाया। विशेष क्रीक क्रोकोडाइल कमांडो भी तलाश अभियान में लगे थे। गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक (बीएसएफ) जीएस मलिक ने जानकारी दी।

300 वर्ग किमी क्षेत्र में 30 घंटे चला सघन अभियान

Gujarat NewsGujarat News

बीएसएफ को करीब 30 घंटे तक सघन अभियान के बाद पाक नौकाओं व मछुआरों को पकड़ने में कामयाबी मिली। लगभग 300 वर्ग किमी क्षेत्र में अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद भी बीएसएफ ने खाड़ी क्षेत्र में तलाश अभियान जारी रखा ताकि पता लगाया जा सके कि पड़ोसी देश से भारतीय जलक्षेत्र में कोई और नौका तो नहीं इस ओर आई है।

ड्रोन के जरिए नजर आए मुछआरे

Gujarat NewsGujarat News

जीएस मलिक के अनुसार बीएसएफ के जवानों को रूटीन गश्त के दौरान क्षेत्र में नौकाएं दिखीं थीं। कैमरे से लैस यूएवी ड्रोन को समूचे एरिया में भेजा गया था। उसके माध्यम से ही हरामी नाला इलाके में मछली पकड़ने वाली नौकाएं देखी गर्इं। इसके बाद बीएसएफ की गश्त करने वाली नौकाओं के जरिए तलाशी अभियान चलाकर पाक मछुआरों को उनकी नौकाओं सहित दबोचा गया।

Also Read : Pakistani Drone On International Border बीएसएफ ने फायरिंग कर भगाया, छोड़ गया नशीले पदार्थ के दो पैकेट

Also Read : Hindu Businessman Shot Dead In Pakistan सिंध प्रांत में मारी गोली, दो गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter Facebook