India News (इंडिया न्यूज़), Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात के दौरे पर हैं। आज वह अहमदाबाद के साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के 20 साल पुरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। इस कार्यक्रम के अनुसार, आज सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में पहुंचेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में उद्योग संघों, व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्रों की प्रमुख हस्ति, युवा उद्यमियों, उच्च और तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के छात्रों भी इसमें अपनी भागीदारी देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 12.45 बजे छोटा उदयपुर के बोडेली जाएंगे, जहां पर वह 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सरकारी बयान में कहा गया है कि, पीएम मोदी आज बुधवार को गुजरात (Gujarat) के छोटा उदयपुर में 22 जिलों के ग्रामीण इलाकों में वाई-फाई की सुविधाओं के साथ 5,206 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। गुजरात सरकार अपने एक बयान में कहा कि, पीएम मोदी ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ के तहत 4,505 करोड़ की परियोजनाओ के शुभारंभ के साथ ही अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे।
बता दें कि, तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह पहला वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2003 में हुआ था। देश की यह पहली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के 20 साल पूरे हो चुके हैं। पीएम मोदी अपने एक बयान में कहा कि, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को शुरू हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। इन दो दशकों में गुजरात की यह पहल कई मायनों में देश के लिए मार्गदर्शक और पथ-प्रवर्तक कर रही है। पीएम ने कहा कि, इस कार्यक्रम ने यह दिखाया है कि उच्च विचार महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए सबसे पहला कदम है।
ये भी पढ़े- America: इंसानियत हुई शर्मसार, बेटी ने मां को लोहे के तवे से पीटकर मारडाला
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से…