इंडिया न्यूज, गांधीनगर, (Gujarat Politics News ): गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आज बीजेपी में शामिल हो गए। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर स्थित प्रदेश मुख्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
पाटीदार आंदोलन में हार्दिक पटेल के कई साथी रहे और नेताओं ने भी इस अवसर पर बीजेपी का दामन थाम लिया है। राज्य के पूर्व उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता इस मौके पर मौजूद रहे। हार्दिक तीन साल तक कांग्रेस में रहे। पिछले महीने 18 मई को उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी।
प्रदेश, समाज, राष्ट्र, जनहित की भावनाओं के साथ आज से नई पारी
हार्दिक पटेल ने बीजेपी में आने के बाद कहा, मैं अब राज्य के साथ ही राष्ट्रहित हित में हमेशा काम करूंगा। उन्होंने कहा, यह मेरे राजनीतिक सफर की नई शुरुआत होगी। बीजेपी में शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल ने अपने घर पर पूजा-पाठ किया। सुबह उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि प्रदेश, समाज, राष्ट्र और जनहित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं।
पीएम मोदी का छोटा सा सिपाही बनकर काम करूुंगा : हार्दिक
हार्दिक पटेल ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी का छोटा सिपाही बनकर काम हमेशा देशहित में काम करूंगा। उन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में बेहतर काम हो रहे हैं और राष्ट्र सेवा के भगीरथ काम में, मैं भी प्रधानमंत्री का सिपाही बनकर काम करूंगा।
पाटीदार समाज का 50 से 55 सीटों पर दबदबा
बता दें कि गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। राज्य में पाटीदार समाज का 50 से 55 सीटों पर दबदबा है। यह आंकड़ा कम नहीं है और इस तरह हार्दिक पटेल बीजेपी को लाभ पहुंचा सकते हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में जब हार्दिक पटेल ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन शुरू किया था तब वह चर्चा में आए थे।
पहले ही कर चुके हैं मुहिम चलाने का ऐलान
हार्दिक पटेल ने बीजेपी में शामिल होने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह पूरे गुजरात में एक मुहिम चलाएंगे और हर महज दस दिन बाद राज्य के लोगों से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की अपील करेंगे। हार्दिक पटेल युवाओं के बीच भी बेहतर पकड़ रखते हैं। कांग्रेस ने यही देखकर पार्टी में शामिल होते ही उन्हें गुजरात का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया था।
ये भी पढ़ें : सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Gujarat Politics News Patidar Leader Hardik Patel Joins BJP