इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Gujarat-Rajasthan And MP) । भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार के अगले दो दिनों के दौरान गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में तेज बारिश जारी रहने के साथ ही तीसरे दिन धीरे-धीरे कम होने की संभावना बताया गया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई के बाद से भारत के उत्तरी हिस्सों में बारिश की गति में वृद्धि की आशंका है। आईएमडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मानसून उत्तर की ओर खिसक गया है। जिसके वजह से देश के उत्तरी हिस्सों में बारिश में वृद्धि होगी। मानसून के खिसकने के कारण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और इसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
24 घंटे में पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हुई है भारी बारिश
गौरतलब है कि गत चौबीस घंटे में पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है। वहीं छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, कोंकण और हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान, ओडिशा, तमिलनाडु, पूर्वी मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, दक्षिण कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई है।
मानसून अपनी सामान्य स्थिति से जा रहा है दक्षिण की ओर
आईएमडी के अनुसार, इस बीच समुद्र तल पर मानसून अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर जा रहा है। यह अगले दो से तीन दिनों तक उसी स्थान पर बने रहने की संभावना है और 27 जुलाई से इसके अगले तीन-चार दिनों में उत्तर की ओर अपनी सामान्य स्थिति की ओर बढ़ने की आशंका है। 24 से 26 जुलाई के दौरान गुजरात, राजस्थान और पश्चिम मध्यप्रदेश में उत्तरी कोंकण और मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्यप्रदेश के आसपास के घाट क्षेत्रों में भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना जतायी गई है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : अफगानी अभी भी भारत को मानते हैं सबसे अच्छा मित्र, मददगारों की सूची में है 5वां स्थान
ये भी पढ़े : ओडिशा में 70 से 200 मिमी. बारिश होने के आसार, आगामी 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube