India News (इंडिया न्यूज), GT vs CSK: आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला शुक्रवार (10 मई) को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को गुजरात ने 35 रन से जीत लिया। इस मुकाबले में टॉस जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। वहीं गुजरात की तरफ से दिए गए 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बनाए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की। जो इस सीजन का सबसे बड़ा साझेदारी है। इस दौरान शुभमन गिल ने 104 रन और साई सुदर्शन ने 103 रन की धमाकेदार पारी खेली। इनके अलावा डेविड मिलर ने 16 रन और शाहरुख खान ने 2 रन की पारी खेली। वहीं सीएसके की तरफ से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट चटकाए।
232 रन के लक्ष्य का करते हुए सीएसके ने यह मुकाबला 35 रन से गवां दिया। दरअसल सीएसके ने सिर्फ 10 रन के स्कोर पर 3 विकेट गवां दिए। जिसके बाद डेरिल मिशेल (63 रन) और मोईन अली (56 रन) ने बीच के ओवरों थोड़े रन बनाए। परंतु उसके बाद नियमित अंतराल पर फिर विकेट गिरे। इनके अलावा अजिंक्य रहाणे- 1 रन, रचिन रवीन्द्र- 1 रन, ऋतुराज गायकवाड- 0 रन, शिवम दुबे- 21 रन, रवीन्द्र जड़ेजा- 18 रन, एमएस धोनी- 26 रन, मिशेल सेंटनर- 0 रन, शार्दुल ठाकुर- 3 रन बनाए। वहीं गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट झटके। साथ ही उमेश यादव और संदीप वारियर ने 1-1 विकेट चटकाए।
IPL 2024: विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने- Indianews
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…