देश

Gujarat University Violence: हॉस्टल कैंपस में हिंसा मामले को लेकर एक्शन में विदेश मंत्रालय, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई

India News (इंडिया न्यूज़), Gujarat University Violence: गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल कैंपस में शनिवार रात नमाज पढ़ने को लेकर विदेशी छात्रों के बीच हुई मारपीट पर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने बयान जारी कर कहा है कि राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल कैंपस में शनिवार रात विदेशी छात्रों पर हुए हमले के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवक अहमदाबाद के रहने वाले हैं। खबरों के अनुसार, पुलिस ने अहमदाबाद के सोला निवासी हितेश मेवाड़ा और वस्त्राल के भरत पटेल को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने दोनों युवकों को आगे की कार्रवाई के लिए गुजरात यूनिवर्सिटी पुलिस को सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें- Electoral Bond: DMK को मार्टिन की कंपनी से गुमनाम दान, जानें किस पार्टी ने कितना भुनाया

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

वहीं, विदेशी छात्रों से मारपीट के मामले पर विदेश मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया है। रविवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने बयान जारी कर कहा, कल अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में हिंसा की घटना हुई,राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। बयान में कहा गया कि शनिवार को हुई झड़प में दो विदेशी छात्र घायल हो गए. इनमें से एक छात्र को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. मामले को लेकर विदेश मंत्रालय गुजरात सरकार के संपर्क में है।

कैंपस में नमाज पढ़ने को लेकर शुरु हुआ विवाद

अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक के मुताबिक, ये पूरा विवाद कैंपस में नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुआ. कुछ लोगों ने विदेशी छात्रों के नमाज पढ़ने का विरोध किया था, जिसके बाद दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई. दो घायल छात्रों में से एक ताजिकिस्तान का और दूसरा श्रीलंका का है।

जानकारी के अनुसार, हॉस्टल में विदेशी छात्रों पर हमले के मामले में सात लोगों की पहचान की गई है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- IPS Manoj Kumar Sharma: ’12वीं फेल’ के रियल हिरो IPSअधिकारी मनोज शर्मा को मिला प्रमोशन, बने IG

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

दिल्ली में नए साल पर नशे का जाल, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी

नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…

11 minutes ago

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को दी जाएगी आरटीआई के उपयोग की जानकारी,डिजिटल माध्यमों से भी होंगे परिचित

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…

14 minutes ago

रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा

India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…

30 minutes ago