इंडिया न्यूज(India News), Gujrat Job Interview: गुजरात के भरूच में जॉब इंटरव्यू के दौरान मची भगदड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इंटरव्यू सेंटर पर युवाओं का जमावड़ा लगा है। भीड़ के दबाव के कारण रेलिंग टूट गई। रेलिंग टूटने से कुछ लोग गिर गए। वहीं विपक्ष ने मामले को सेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

बेरोजगारी की बीमारी भारत में महामारी का रूप ले चुकी है-राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। गांधी ने वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, “बेरोजगारी की बीमारी भारत में महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का ‘केंद्र’ बन गए हैं। एक आम नौकरी के लिए कतारों मेंधक्के खा रहा ‘भारत का भविष्य’ नरेंद्र मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत है।”

 

यह है झूठे विकास के गुजरात मॉडल की सच्चाई-अखिलेश यादव

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक्स हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “यह है झूठे विकास के गुजरात मॉडल की सच्चाई। दस-बीस हजार रुपये के लिए चंद वैकेंसी के लिए हजारों लोग जमा हो गए।”

अनंत-राधिका की शादी में मुंबई पहुंचे लालू यादव, एयरपोर्ट पर तेजस्वी और परिवार के साथ तस्वीरें आई सामने

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, “भाजपा ने अपनी नीतियों के कारण देश के युवाओं को बेरोजगारी के सागर में धकेल दिया है। ये वही युवा हैं जो भाजपा सरकार को हटाकर अपने भविष्य का रास्ता बनाएंगे, क्योंकि जब तक भाजपा है, कोई उम्मीद नहीं है।”

कुछ अभ्यर्थी घायल

एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में एक फर्म द्वारा 40 रिक्तियों के लिए आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए लगभग 1000 लोग पहुंचे थे। लोगों की भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। जिस होटल में इंटरव्यू हो रहा था, उसके प्रवेश द्वार पर लोगों की भारी भीड़ थी। लोगों के बीच धक्का-मुक्की के कारण कुछ अभ्यर्थी घायल भी हुए।