होम / Gulmarg Terrorist Attack: गुलमर्ग में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, दो जवान बलिदान; दो पोर्टर की मौत

Gulmarg Terrorist Attack: गुलमर्ग में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, दो जवान बलिदान; दो पोर्टर की मौत

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 24, 2024, 9:52 pm IST

India News (इंडिया न्यूज),Gulmarg Terrorist Attack:कश्मीर घाटी में गुरुवार को गुलमर्ग के पास आतंकियों ने सेना के एक वाहन को निशाना बनाया। हमले में चार जवान घायल हुए थे। इनमें से दो जवान बलिदान हो गए जबकि दो पोर्टरों की भी मौत हुई है। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आतंकियों को खत्म करने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने गुलमर्ग के बोथापथरी के नागिन पोस्ट के पास घुसपैठ की कोशिश की थी। सुरक्षाबलों ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया है।

इस हमले की जानकारी बारामूला पुलिस ने दी है। पुलिस का कहना है कि नागिन पोस्ट के पास बूटापथरी सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई।

बारामुल्ला पुलिस ने क्या कहा?

इस हमले के बारे में बारामुल्ला पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है। पुलिस का कहना है कि नागिन पोस्ट के आसपास बूटापथरी सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई। इससे पहले गुरुवार सुबह आतंकियों ने पुलवामा के त्राल में एक गैर स्थानीय मजदूर को गोली मार दी थी। गोली उसके हाथ में लगी थी।

एक हफ्ते में तीसरा हमला

मजदूर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इस हमले के बारे में अधिकारियों ने बताया कि यूपी के बिजनौर के रहने वाले शुभम कुमार को आतंकियों ने बटागुंड गांव में गोली मार दी। गोली उसके हाथ में लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पिछले एक हफ्ते में घाटी में प्रवासी मजदूरों पर यह तीसरा हमला है।

इससे पहले रविवार को गंदेरबल में एक निर्माण स्थल पर हुए आतंकी हमले में 6 प्रवासी मजदूर और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई थी। 18 अक्टूबर को आतंकियों ने शोपियां में बिहार के एक मजदूर को गोली मार दी थी। उसकी मौत हो गई थी।

 

Pakistan में होने वाला है कुछ बड़ा! शहबाज शरीफ के दुश्मन की बीवी लेगी 265 दिनों का बदला? सदमे में आई पाक सरकार

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.